द न्यूज़ गली, नोएडा : सेक्टर 142 कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक्सप्रेसवे पर फुटपाथ किनारे पैदल चल रहे बुजुर्ग दंपती को सोमवार शाम को पीछे से आ रही तेज रफ्तार वैगनआर कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। सेक्टर 142 कोतवाली पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
शाहदरा गांव के रहने वाले है
सेक्टर 142 कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शाहदरा गांव के रहने वाले ओमप्रकाश उर्फ ओमी (65) अपनी पत्नी निर्मला देवी (55) के साथ सोमवार शाम दवा लेकर लौट रहे थे। दोनों परीचौक से बस पकड़कर सेक्टर 142 मेट्रो स्टेशन के पास उतरे और वहां से पैदल ही गांव की ओर एक्सप्रेसवे के एक्जिट नंबर चार के पास फुटपाथ से जा रहे थे। इसी दौरान एक्सप्रेस वे पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार वैगनआर कार ने लापरवाही से चलाते हुए दोनों को कुचल दिया।
निर्मला देवी की हुई मौत
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को गंभीर हालत में पास के फेलिक्स अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने निर्मला देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं ओमप्रकाश के हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। जिनका इलाज जारी है। इस संबंध में घायल बुजुर्ग के बेटे प्रवीन ने कोतवाली में कार का नंबर देते हुए अज्ञात चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं।
