द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना सेक्टर-142 क्षेत्र अंतर्गत नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर बुधवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा गांव दलपुरा के सामने उस समय हुआ, जब कार परी चौक से नोएडा की ओर जा रही थी। दुर्घटना में कार सवार एक ही परिवार के बच्चों समेत पांच लोग सामान्य रूप से घायल हो गए। राहत की बात यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
अफरा-तफरी मच गई
हादसे के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के अनुसार कार तेज रफ्तार में थी। इसी दौरान चालक का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वाहन डिवाइडर के पास लगे बैरियर से टकरा गया। टक्कर के बाद कार पलटकर सड़क किनारे जा गिरी, जिससे उसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
सभी की हालत स्थिर
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया। चिकित्सकों के अनुसार सभी की हालत स्थिर है।
कार को हटवाया गया
पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटवाकर किनारे कराया, जिससे यातायात व्यवस्था सामान्य बनी रहे। हालांकि हादसे के दौरान कुछ समय के लिए एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण हल्का कोहरा और वाहन का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है।
