-शिकायत करने पर अस्पताल के लोगों ने मरीज के स्वजन को धमकाया
-पीडि़त का आरोप अस्पताल में मरीज के स्वास्थ्य से करते हैं खिलवाड़
द न्यूज गली, नोएडा: नाम बड़े दर्शन छोटे, जी हां कुछ ऐसी ही कहानी है नोएडा के फोर्टिस अस्पताल की। सुविधाओं व उपचार के नाम पर मोटी फीस वसूलने वाले अस्पताल में लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। अस्पताल में उपचार के लिए आए मरीज को दिए गए खाने में कॉकरोच निकला। जिसे देखकर मरीज व उसके स्वजन सहम गए। पीडि़त ने घटना का वीडि़यो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लोगों के द्वारा अस्पताल प्रबंधन की भर्त्सना की जा रही है।
शिकायत पर धमकाया
फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करीज के स्वजन विनय कुमार शर्मा का कहना है कि खाने में अस्पताल की तरफ से उनके मरीज को खिचड़ी दी गई थी। जैसे ही मरीज खाना खाने के लिए उठा खाने में कॉकरोच निकला। पीडि़त का कहना है कि उसने मामले की शिकायत अस्पताल में की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में आए अस्पताल के एक स्टाफ ने उन्हें धमकी दी।
