-कूड़ा उठाने वालों ने कूड़े के ढ़ेर से तलाशी पन्‍नी
-पैसा मिलने पर परिवार के लोगों ने जताया आभार

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: कभी-कभी छोटी सी गलती भारी पड़ जाती है, कुछ ऐसा ही बीटा एक सेक्‍टर में रहने वाले महिला देवकी के साथ हुआ। देवकी के बच्‍चे ने पन्‍नी में रखे 11 हजार रुपए कूड़ा समझकर कूड़े की थैली में रखे और थैली को कूड़ा उठाने आए कर्मचारी को दे दिया। कर्मचारी ने थैली को गाड़ी में फेंका और आगे बढ़ गए। कुछ ही देर बाद देवकी ने बच्‍चे से टेबल पर रखी पन्‍नी के बारे में पूछा, बच्‍चे ने बताया कि उसे कूड़े की थैली में डालकर कूड़ा उठाने आए कर्मचारी को दे दिया। देवकी परेशान हो गई, उन्‍होंने इसकी सूचना सेक्‍टर के पूर्व महासचिव मनोज नागर को दी। मनोज की तत्‍परता से पैसा वापस मिल गया।

जताया अभार
सेक्‍टर में रहने वाली देवकी बुटीक का काम करती हैं। 11 हजार रुपए उन्‍होंने एक पन्‍नी में रखे थे, पन्‍नी को टेबल पर रख दिया और नहाने चली गई। इस दौरान कूड़ा लेने वाले कर्मचारी आ गए, बच्‍चे ने समझा कि टेबल पर खाली पन्‍नी रखी है। पन्‍नी को उठाकर कूड़े की थैली में रखा और थैली कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों को दे दी। मनोज नागर ने बताया देवकी ने फोन पर उन्‍हें मामले की जानकारी दी। उत्‍काल उन्‍होंने ई ब्‍लाक से कूड़ा उठाने वाले कर्मचारी को फोन कर गाड़ी वापस बुलाई। काफी प्रयास के बाद बच्‍चे ने पन्‍नी पहचान ली और पैसा वापस मिल गया।