द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना दनकौर पुलिस द्वारा चपरगढ अण्डरपास के पास चैकिंग कर रही थी।तभी सामने से मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसको पुलिसकर्मियों ने  रूकने का ईशारा किया गया है लेकिन वह नहीं रूका बल्कि मोटर साइकिल मोडकर भागने का प्रयास करने लगा। शक होने पर पुलिसकर्मियों ने  उक्त मोटर साइकिल सवार का पीछा किया गया तो अपने आप को घिरता देख मोटर साइकिल सवार द्वारा मोटर साइकिल छोडकर पुलिसकर्मियों पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिसकर्मियों ने अपनी जान बचाते हुए ओर बदमाश  द्वारा  चलाई जा रही गोली का  जवाबी कार्यवाही में बदमाश गोली लगने के कारण घायल हो गया।

गो तस्करी का आरोपी है
ग्रेटर नोएडा एडीसीपी सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान राजा पुत्र हाकमीन निवासी ग्राम देहरा थाना धौलाना जिला हापुड़ हाल पता ग्राम शेखपुर खिचरा थाना धौलाना जिला हापुड़ उम्र करीब 23 वर्ष के रूप में हुयी है। जिसके कब्जे से 1 तमंचा .315 बोर , 2 कारतूस जिन्दा .315 बोर व 1 खोखा कारतूस व 1 बाइक बिना नम्बर प्लेट बरामद हुई है। घायल बदमाश को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। आरोपी गौ तस्करी की घटना को अंजाम देता था।