द न्यूज गली, नोएडा : थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर भारतीय युवाओं को ठगकर साइबर अपराधियों के हवाले करने वाले फर्जी एजेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शुभम पुंडीर निवासी ग्राम भगवान जलालपुर, थाना बाबरी, जिला शामली के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं से संपर्क कर उन्हें विदेश में नौकरी का झांसा देता था। अब तक वह देश के विभिन्न राज्यों के करीब छह युवाओं को अपने जाल में फंसा चुका है।
थाईलैंड से म्यांमार तक पहुंचाया, साइबर ठगी के लिए बनाया बंधक
पीड़ित नोएडा सेक्टर-73 निवासी युवक ने 12 जनवरी 2026 को थाना साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क में आए आरोपी शुभम ने थाईलैंड में डाटा एंट्री की नौकरी दिलाने के नाम पर 80 हजार रुपये लिए। इसके बाद पीड़ित को एयर टिकट पर थाईलैंड भेजा गया, जहां से उसे जबरन म्यांमार ले जाकर साइबर अपराधियों के कब्जे में सौंप दिया गया।
विदेशी नागरिकों से कराई जाती थी ठगी
म्यांमार में पीड़ित को साइबर स्लेवरी में रखकर फेसबुक, इंस्टाग्राम और टिंडर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से विदेशी नागरिकों से ठगी कराई जाती थी। रेस्क्यू के बाद पीड़ित को भारत लाया गया।
शामली से हुई गिरफ्तारी
संकलित साक्ष्यों के आधार पर थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस ने मुकदमा के तहत आरोपी को 13 जनवरी को शामली से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं एवं आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
पहले भी दर्ज हैं कई मुकदमे
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ महाराष्ट्र में भी साइबर ठगी से जुड़े कई मामले दर्ज हैं, जिनमें मुंबई सिटी और सीआईडी यूनिट-8 में दर्ज मुकदमे शामिल हैं।
पुलिस की अपील
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने नागरिकों से अपील की है कि विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर सोशल मीडिया के जरिए संपर्क करने वाले व्यक्तियों पर बिना सत्यापन विश्वास न करें। किसी भी संदिग्ध जॉब ऑफर, अग्रिम धनराशि की मांग या फर्जी एजेंट की सूचना तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 या वेबसाइट cybercrime.gov.in पर दर्ज कराएं।
