द न्यूज गली, नोएडा : बीमा पॉलिसी में मोटा बोनस और अतिरिक्त लाभ दिलाने का झांसा देकर देशभर के लोगों से करोड़ों रुपये ठगने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। साइबर क्राइम थाना सेक्टर-36 और थाना सेक्टर-63 की संयुक्त टीम ने सेक्टर-63 स्थित एच-198 बिल्डिंग में छापा मारकर 13 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

खुद को बताते थे एजेंट
पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह खुद को नामी बीमा कंपनियों का एजेंट बताकर लोगों से संपर्क करता था। पहले विश्वास में लेकर पीड़ितों को बताया जाता था कि उनकी पुरानी बीमा पॉलिसी पर बड़ा बोनस, सरेंडर वैल्यू या मैच्योरिटी राशि मिलने वाली है। इसके बाद फर्जी स्कीमों का लालच देकर उनसे अलग-अलग बैंक खातों में पैसे जमा करा लिए जाते थे।

म्यूल अकाउंट्स के जरिए होती थी ठगी की रकम की निकासी
गिरफ्तार आरोपी ठगी की रकम सीधे अपने खातों में न मंगाकर दूसरों के बैंक खातों, जिन्हें म्यूल अकाउंट कहा जाता है, में ट्रांसफर कराते थे। बाद में इस रकम को आपस में बांट लिया जाता था।

पढ़े-लिखे हैं आरोपी, MBA है मास्टरमाइंड
डीसीपी साइबर क्राइम शैव्या गोयल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शिक्षित हैं। गिरोह का मास्टरमाइंड छत्रपाल शर्मा MBA पास है। अन्य आरोपियों में समीर (B.Com) और सुहैल (B.A) ग्रेजुएट हैं, जबकि बाकी आरोपी 12वीं पास हैं। सभी आरोपी कॉल सेंटर में बैठकर टेली कॉलिंग के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे।