-पर्यावरण प्रेमी विक्रांत तोंगड का प्रयास लाया रंग
-आस-पास रहने वाले हजारों लोगों को कूड़े की बदबू से मिली निजात

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की खाली पड़ी जमीन को लोगों के द्वारा कूड़ा घर बना दिया गया था। अक्‍सर कूड़े में आग लगा दी जाती थी, जिसका धूंआ आस-पास रहने वाले लोगों के घरों में जाता था। कूड़े की बदबू व धूंए से आस-पास रहने वाले लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता था। प्राधिकरण ने इस जमीन पर पौधे लगाने की जिम्‍मेदारी विक्रांत को दी गई, विक्रांत ने लोगों के दर्द को समझा और टीम के साथ जी जान से जुट गए। मेहनत रंग लाई और कुछ माह में ही धरा ने हरियाली की चादर ओढ़ ली।

6 माह में बदला नजारा
विक्रांत ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट के सेक्‍टर 16 के पास ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ग्रीन बेल्‍ट है। आस-पास कई सोसायटी भी है। यहां की लगभग चार एकड़ जमीन पर लोगों के द्वारा कूड़ा फेंका जाता था। टीम के साथ इस वर्ष जनवरी में काम शुरू किया गया था। कूड़े की सफाई के बाद यहां पर लगभग 2000 हजार पौधे लगाए गए। नियमित रूप से उसकी देखभाल की गई। अब वहां का नजारा पूरी तरह से बदल गया है। कूड़े से परेशान लोगों ने हरियाली देखकर आभार जताया। यहां पर लगभग 3000 हजार पौधे और लगाने का काम चल रहा है।