द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ला रेजिडेंशिया सोसाइटी में देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब पार्किंग में खड़ी एक स्कॉर्पियो गाड़ी में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि चंद मिनटों में ही पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
Greater Noida: लॉ रेजिडेंसिया सोसायटी में खड़ी स्कार्पियो में लगी आग @GreaterNoidaW @cfonoida @noidapolice @nefowaoffice pic.twitter.com/KR4KvKlXOx
— The News गली (@The_News_Gali) September 13, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो सोसाइटी के ओपन स्पेस में स्थित पावर स्टेशन के पास पार्क की गई थी। अचानक धू-धू कर जलती गाड़ी को देखकर निवासियों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पर बिसरख कोतवाली पुलिस और ईकोटेक-3 फायर स्टेशन से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
वायरिंग में हुई शार्ट सर्किट
शुरुआती जांच में गाड़ी की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। कार मालिक कुछ देर पहले ही वाहन पार्क कर अपने फ्लैट में गया था। गनीमत रही कि आग की चपेट में पावर स्टेशन का ट्रांसफॉर्मर नहीं आया और आसपास खड़ी अन्य गाड़ियों को भी समय रहते हटा लिया गया।
सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष सचिन शर्मा ने बताया कि आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्राथमिक रूप से यह शॉर्ट सर्किट का मामला प्रतीत हो रहा है। उन्होंने निवासियों से अपील की कि किसी भी वाहन को पावर स्टेशन, ट्रांसफार्मर, एचटी रूम या डीजी सेट के आसपास पार्क न करें, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।
आग लगने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में इस तरह की घटनाओं को लेकर चिंता बढ़ गई है।
