द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में तैनात एक फायरमैन ने बैरक में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना के समय वह ड्यूटी पर तैनात था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की पहचान संदीप कुमार (35) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बागपत जिले के हलालपुर गांव का रहने वाला था और ग्रेटर नोएडा में फायर विभाग में तैनात था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह लंबे समय से मानसिक तनाव और अवसाद से जूझ रहा था।

माता-पिता की हो चुकी है मौत
परिजनों के अनुसार संदीप के पिता का वर्ष 2018 में निधन हो चुका था, जबकि मां का देहांत 2024 में हुआ। इन पारिवारिक परिस्थितियों के चलते वह तनाव में रहने लगा था।

विभाग में शोक की लहर
पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद फायर विभाग में शोक की लहर है।