-नालियों का चौड़ीकरण एवं नई ड्रेनेज लाइन का होगा निर्माण
-जल्‍द शुरू होगी टूटी सड़कों की रिसर्फेसिंग

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में उद्यमियों को विभिन्‍न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन (IBA) के साथ ही अन्‍य उद्यमी संगठनों ने भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से मिलकर समस्‍याओं को उनके सामने रखा था। शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ACEO वीएस लक्ष्मी एवं ACEO सुमित यादव ने विभागीय अधिकारियों के साथ इकोटेक-3 औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण किया। विभिन्‍न समस्‍याओं को देखा और जल्‍द ही उनके निस्‍तारण का निर्देश दिया। इस अवसर पर इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन (IBA) के अध्यक्ष अमित उपाध्याय एवं पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

यह मिला आश्‍वासन
दौरे के बाद अधिकारियों ने क्षेत्र की नालियों के चौड़ीकरण एवं नई ड्रेनेज लाइन के निर्माण का आश्‍वासन दिया है। कहा है कि हॉलैंड चौराहे से 130 मीटर रोड (DSC रोड) तक और सेक्टर ECOTECH-3की सड़कों की रिसर्फेसिंग कराई जाएगी। सभी औद्योगिक क्षेत्रों में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण, श्रमिक सुविधा केंद्र की स्थापना, स्ट्रीट लाइट, सीवर सफाई, नालियों की नियमित मॉनिटरिंग कराने का भी आश्‍वासन दिया है। साथ ही अधिकारियों ने कहा है कि सभी औद्योगिक क्षेत्रों में स्वागत द्वार (Welcome Gates) का निर्माण, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने, पेड़ों की कटाई-छंटाई, ग्रीन बेल्ट विकास एवं सौंदर्यीकरण, क्‍योस्‍क निर्माण एवं वेंडरों के लिए निर्धारित वेंडिंग ज़ोन की बात भी कही है।