द न्यूज गली, नोएडा : रेलवे में टीटीई की नौकरी लगवाने और शस्त्र का लाइसेंस बनाने के नाम पर ठगी करने का खुलासा करते हुए नोएडा के थाना सेक्टर 63 पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से सात फर्जी नियुक्ति पत्र, तीन मोबाइल, पांच चेकबुक, दो पासबुक फर्जी, आई कार्ड आधार कार्ड पैन कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।

एडवांस लेता था रकम
पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रशांत कुमार गुप्ता के रूप में हुई है, जिसको पुलिस ने बहलोलपुर अंडरपास से सीएनजी गोल चक्कर की तरफ जाने वाले सर्विस रोड की ग्रीन बेल्ट से गिरफ्तार किया है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 27 मार्च को ग्रेटर नोएडा के पाम ओलंपिया निवासी ज्ञानेंद्र सिंह ने थाने में फिर दर्ज कराई थी कि प्रशांत कुमार गुप्ता ने शस्त्र का लाइसेंस बनवाने के नाम पर 71,000 और उनके भांजे को रेलवे में टीटीई की नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये ले लिए। न शस्त्र का लाइसेंस बनवाया और न ही नौकरी दिलाई, जब उन्हांेने फोन कर पूछताछ की तो उनका नंबर ब्लॉक कर दिया।

साढ़े सात लाख की करता था डिमांड
पुलिस ने जब मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी प्रशांत कुमार ने दिल्ली के निवासी अंकित को टीटीई के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन 4 लाख की ठगी की थी। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि टीटीई के पद पर नौकरी के लिए 7.50 लाख रुपए की मांग करता था। जिसमें एक लाख रूपए एड्वांस लेता था। बाकी रकम नौकरी मिलने के बाद देने को कहता था। उसने अब तक 8 से 10 लोगों के साथ रेलवे में नौकरी दिलाने और शस्त्र लाइसेंस बनाने के नाम पर ठगी की है। प्रशांत कुमार एमएससी पास है और पिछ्ले छह महीने ठगी कर रहा था।