द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग और गैंबलिंग के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना बिसरख पुलिस ने गिरोह के तीन पुरुष और पांच महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 18 मोबाइल फोन, चार लैपटॉप, 155 फर्जी सिम कार्ड, 50 पेमेंट क्यूआर कोड, 45 हजार रुपये नकद सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं।
पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा ने इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को 15 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
Mazabook नाम का करते थे इस्तेमाल
थाना बिसरख पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर 7 जनवरी को गौर सिटी सेंटर, चार मूर्ति चौराहे के पास चौथी मंजिल पर छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरोह ‘Mazabook’ और ‘Maze Se Jeeto’ नाम से ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से लोगों को अधिक पैसे जीतने का लालच देकर ठगी करता था।
ऐसे करते थे ठगी
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पहले पीड़ितों को छोटी रकम जितवाकर भरोसा जीतते थे। इसके बाद अधिक पैसे लगाने पर गेम का नियंत्रण अपने हाथ में लेकर जानबूझकर उन्हें हार दिलाते थे। यदि कोई पीड़ित राशि निकालने की मांग करता तो उसे ब्लॉक कर दिया जाता था। फर्जी केवाईसी दस्तावेजों के जरिए सिम कार्ड और बैंक खातों का इस्तेमाल किया जा रहा था।
गिरोह के सरगना सोनल उर्फ अनिरुद्ध द्वारा कॉलिंग के लिए डाटा उपलब्ध कराया जाता था। कॉल सेंटर के माध्यम से ऐसे लोगों को टारगेट किया जाता था, जिन्होंने पहले ऑनलाइन गेम खेले हों या संबंधित विज्ञापनों में रुचि दिखाई हो।
गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों में गर्व चौहान, अजय सिंह, सोनल उर्फ अनिरुद्ध सहित रुचि, कोमल, सुषमा, तनीषा और सानिया सिंह शामिल हैं। सभी आरोपी बीते कुछ महीनों से इस फर्जी गेमिंग ऑपरेशन से जुड़े हुए थे।
दर्ज मुकदमा
आरोपियों के खिलाफ थाना बिसरख में बीएनएस की विभिन्न धाराओं, जुआ अधिनियम और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि गिरोह से जुड़े बैंक खातों और अन्य लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है।
