द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना जेवर पुलिस ने ठगी और टप्पेबाजी की घटनाओं में लिप्त एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से ₹3000 नकद, 6 फर्जी आधार कार्ड, 5 मोबाइल फोन और एक प्लेटिना मोटरसाइकिल बरामद की है, जो घटना में इस्तेमाल की गई।

तंत्र-मंत्र का लेते थे सहारा
पुलिस को यह सफलता उस समय मिली जब रविवार को एक पीड़ित ने थाना जेवर में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि कुछ व्यक्तियों ने 150 आरओ लगाने के नाम पर उसे ₹12,000 का झांसा देकर ठगी की है। शिकायत के आधार पर थाना जेवर में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के दौरान पता चला कि गिरोह एक फर्जी कंपनी बनाकर लोगों को झांसे में लेता था। गिरोह के सदस्य पप्पन उर्फ प्रदीप, करन यादव और अन्य साथी स्वयं को कंपनी का सुपरवाइजर व मैनेजर बताते थे और लोगों को यह भरोसा दिलाते थे कि कंपनी में निवेश करने से उन्हें बड़ा आर्थिक लाभ होगा। गिरोह का एक अन्य सदस्य जितेन्द्र कुमार, जो अभी फरार है, खुद को ग्राहक बताकर कंपनी में फंसे पैसे का झांसा देता था। इसके अलावा कपिल कुमार उर्फ गुप्ता, स्वयं को सिद्ध बाबा बताकर तंत्र-मंत्र और अमीर बनने के झूठे वादों से लोगों को फंसाता था।

इनकी हुई धरपकड़
-कपिल पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी ग्राम चैकड़ा, थाना नोहझील, जनपद मथुरा
-यतीश शर्मा पुत्र मुकुन्दी लाल शर्मा निवासी न्यू राज नगर, थाना कोतवाली नगर, जनपद बुलन्दशहर
-पप्पन उर्फ प्रदीप पुत्र विष्णु निवासी ग्राम चरौरा मुस्तफाबाद, थाना औरंगाबाद, जनपद बुलन्दशहर

चरोली अंडरपास से हुई गिरफ्तारी
तीनों आरोपियों को चोरोली अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से अपराध में प्रयुक्त सामग्रियां भी जब्त की हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।