द न्यूज गली, नोएडा : मेट्रो के सामने युवती ने कूदकर अपनी जान दी। मामला गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक का है। यहां पर पैदल टहल रही युवती ने अचानक छलांग लगा दी। मेट्रो के आने पर उसके सामने कूद गई। सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने उसे वहां से हटाया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सेक्टर 39 कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
युवक के साथ होने की बात आई सामने
पुलिस जांच में पता चला है कि युवती बीए प्रथम वर्ष की छात्रा भी थी। वह सलारपुर गांव में रहती थी। जांच में यह भी पता चला है कि युवती गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन से ही चढ़ी थी। वह सेक्टर 18 तक गई और वहां से वापस लौटकर गोल्फ कोर्स आ गई। इस दौरान उसका एक दोस्त भी वहां था। वह बेंच पर बैठा था। युवक ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि दोनों एक दूसरे जानते हैं और वह उसे साथ में कहीं लेकर चलने के लिए कह रही थी। जाने को लेकर विवाद हुआ और युवती ने जान दे दी। उसको यह नहीं पता था कि युवती मेट्रो ट्रेन के आगे कूद जाएगी।
