द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: थाना रबूपुरा क्षेत्र के ग्राम रामपुर बांगर में एक आटा चक्की पर काम कर रहे 20 वर्षीय युवक नीरज पुत्र नाहर सिंह की अनाज की बोरी गिरने से मौत हो गई। नीरज रविवार को चक्की पर काम कर रहा था, तभी अचानक भारी अनाज की बोरी उसके ऊपर गिर गई। हादसे के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
अस्पताल में मृत घोषित
स्थानीय लोगों ने नीरज को अनाज की बोरी के नीचे से निकालकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना रबूपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों की शिकायत पर दर्ज होगी रिपोर्ट
थाना प्रभारी राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।
थाना जेवर में 66 वर्षीय रिटायर्ड इंजीनियर की संदिग्ध मौत
इसी बीच, थाना जेवर क्षेत्र के ग्राम खाजपुर में रहने वाले 66 वर्षीय रिटायर्ड इंजीनियर नरेंद्र सिंह पुत्र बलबीर सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
संदेह के घेरे में मौत का कारण
थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। परिवार की ओर से अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।