द न्यूज गली, नोएडा : सेक्टर-49 रेड लाइट के पास बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में ई-रिक्शा सवार दो लोगों की जान चली गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। तेज रफ्तार प्राधिकरण से संबद्ध डंपर ने ई-रिक्शा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा चालक और एक महिला डंपर के पहिये के नीचे आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान कुलेसरा निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद अनीस (ई-रिक्शा चालक) और दिल्ली की 35 वर्षीय राजेंद्री के रूप में हुई है। हादसे में राजेंद्री के पति राजू को हल्की चोटें आईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। आरोपी डंपर चालक घटना के बाद वाहन छोड़कर भाग गया था, जिसे बाद में हिरासत में ले लिया गया।
ई रिक्शा रेड लाइट की तरफ जा रहा था
एडीसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि ई-रिक्शा सेक्टर-49 रेड लाइट की ओर जा रहा था, तभी पीछे से आए डंपर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर जुट गए, जिससे कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा।
सेक्टर-39 थाना प्रभारी ने बताया कि राजेंद्री अपने पति के साथ नोएडा एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं और लौटते समय हादसे का शिकार हो गईं। घटना के बाद सोशल मीडिया पर हादसे की वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें महिला डंपर के पहिये के नीचे दिखाई दे रही है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और तहरीर मिलते ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।
