-ऑटो से उतरने के दौरान सांड ने सवारी पर किया हमला
-हमले में कई फिट ऊपर तक उछला व्यक्ति
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पंचशील हाइनिश सोसायटी के सामने सांड ने एक व्यक्ति के ऊपर हमला कर दिया। हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास के लोग उसकी मदद के लिए दौड़े। लोगों ने उसे पास के एक अस्पताल में भर्ती करा परिवार के लोगों को घटना की सूचना दी। सांड के हमले का वीडियो वहां पर लगे सीसीटीवी में रिकार्ड हो गया। सुरक्षा को देखते हुए लोगों ने आवारा जानवरों को सड़कों से हटाने की मांग की है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पंचशील हाइनिश सोसायटी के सामने सांड ने एक व्यक्ति के ऊपर हमला कर दिया, हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।सीसीटीवी में कैद हुई घटना @OfficialGNIDA @GreaterNoidaW @dmgbnagar @UPGovt pic.twitter.com/Bthqj37yod
— The News गली (@The_News_Gali) August 29, 2025
कई फिट ऊपर उछला व्यक्ति
वीडियो में दिख रहा है कि सोसायटी के सामने एक ऑटो रुकती है। उसमें से एक सवारी नीचे उतर कर ऑटो वाले को पैसा दे रही थी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक सांड ने उस पर हमला कर दिया। सांड ने सवारी को ऊपर की तरफ उछाल दिया। व्यति चार से पांच फिट तक ऊपर उछला और जमीन पर गिरा। हमले के बाद सांड वहां से चला गया। हमले के बाद आस-पास के लोगों में डर व्याप्त हो गया।
