द न्यूज गली, नोएडा : सेक्टर 78 स्थित सिक्का कार्मिक ग्रीन्स सोसाइटी में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सोसाइटी के मेन गेट की दीवार का एक हिस्सा अचानक भरभराकर नीचे गिर गया। हादसे के वक्त पास में खड़ी एक कार का शीशा चकनाचूर हो गया, हालांकि राहत की बात रही कि उस समय वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था।

सुबह सुबह की घटना
घटना सुबह 9 बजकर 2 मिनट की है, जब सोसाइटी के बच्चे स्कूल के लिए निकल रहे थे। स्थानीय निवासी किशोर कुणाल के अनुसार रोजाना की तरह बच्चे और उनके अभिभावक गेट के पास स्कूल बस का इंतजार करते हैं। यदि दीवार गिरने की यह घटना कुछ मिनट पहले या बाद में होती तो जानमाल की बड़ी क्षति हो सकती थी।

500 फ्लैट में रहते है लोग
निवासियों ने बताया कि सोसाइटी में कुल छह टावर हैं, जिनमें लगभग 700 फ्लैट बनाए गए हैं। इनमें से 500 से अधिक फ्लैटों में परिवार रह रहे हैं। लोगों का आरोप है कि सोसाइटी में सुविधाओं को लेकर बिल्डर की ओर से लगातार लापरवाही बरती जा रही है। बेसमेंट की हालत बेहद खराब है और वहां लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है, जिससे दीवारों और ढांचे की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।

प्राधिकरण ने दिया था स्ट्रक्चर ऑडिट का निर्देश
गौरतलब है कि नोएडा प्राधिकरण ने दो महीने पहले ही सोसाइटी की जर्जर स्थिति को देखते हुए बिल्डर को स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने के निर्देश दिए थे। लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी अब तक ऑडिट नहीं कराया गया है।

निवासियों ने नोएडा प्राधिकरण से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने और सोसाइटी की सुरक्षा जांच जल्द कराने की मांग की है। लोगों में इस हादसे को लेकर भारी रोष और चिंता व्याप्त है।