-शार्ट सर्किट से फटा फ्र‍िज का कंप्रेशर
-परिवार के लोगों की सूझ-बूझ से बची बड़ी घटना

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की सुपरटेक इकोविलेज वन सोसायटी में बड़ा हादसा होने से बच गया। परिवार के लोगों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आग पर काबू पा लिया। यदि आग फ्लैट को अपनी गिरफ्त में ले लेती तो बड़ी घटना हो सकती थी। फ्लैट का सारा सामान जलने के साथ ही आग दूसरे फ्लैट तक पहुंच सकती थी। इससे और बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने के बाद फ्लैट में लगा फायर फाइटिंग सिस्‍टम काम नहीं किया। इससे लोगों में नाराजगी है।

इस कारण लगी आग
सोसायटी के सी-6 1503 में एक परिवार रहता है। शार्ट सर्किट के कारण उनके घर में रखी फ्र‍िज का कंप्रेशर फट गया। इस कारण फ्र‍िज पूरी तरह से जल गई। परिवार के लोगों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। आग के कारण फ्र‍िज के पास रखा कुछ सामान भी जल गया। सोसायटी के लोगों का कहना है कि सोसायटी प्रबंधन के द्वारा यह दावा किया गया था कि सोसायटी में फायर फाइटिंग सिस्‍टम सही है लेकिन आग लगने पर उनका दावा फेल हो गया।