द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : दनकौर कोतवाली क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया। गलगोटिया विश्वविद्यालय की ओर आ रही तेज रफ्तार कॉलेज बस के अचानक ब्रेक फेल हो जाने से अफरा-तफरी मच गई। बस में करीब 50 छात्र और छात्राएं सवार थे। गनीमत रही कि चालक ने समझदारी दिखाते हुए बस को सुरक्षित रोक लिया, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार, नोएडा के बॉटैनिकल गार्डन से रोजाना की तरह छात्रों को लेकर बस गलगोटिया यूनिवर्सिटी की ओर आ रही थी। दोपहर करीब बस जैसे ही विश्वविद्यालय के सामने बने रैंप के समीप पहुंची, चालक को ब्रेक फेल होने का आभास हुआ। तुरंत उसने बस में बैठे छात्रों को पीछे की ओर जाने और सतर्क रहने की सलाह दी।

बाइक सवार ने फुर्ती दिखाते हुए रास्ता छोड़ा
चालक ने बस की गति को धीरे-धीरे नियंत्रित करने की कोशिश की और उसे डिवाइडर के करीब ले जाने लगा। इसी दौरान टोल प्लाजा के पास सड़क किनारे एक युवक बाइक सहित खड़ा था। बस के तेज हॉर्न और छात्रों के शोर से सतर्क हुए बाइक सवार ने फुर्ती दिखाते हुए रास्ता छोड़ा, लेकिन इस दौरान वह मामूली चोटिल हो गया।

छात्र सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए
स्थिति को संभालते हुए चालक ने बस को कंक्रीट की दीवार से सटा कर नियंत्रित ढंग से टकरा दिया, ताकि वाहन एक्सप्रेसवे से नीचे न पलट जाए। टक्कर में बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन सभी छात्र सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए।

किसी भी छात्र को चोट नहीं आई
घटना की सूचना पर एक्सप्रेसवे कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि किसी भी छात्र को चोट नहीं आई है। क्षतिग्रस्त बस को हटाकर यातायात सामान्य कर दिया गया है। चालक की तत्परता और सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।