द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : दनकौर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। अजनारा गोल चक्कर के पास चलती कार में अचानक आग लग गई। कार सवार तीन लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते वाहन से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। कुछ ही देर में आग इतनी भड़क गई कि कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
फार्महाउस से कार द्वारा लौट रहे थे
जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर निवासी देवेंद्र अपने दो साथियों के साथ अट्टा फतेहपुर गांव स्थित फार्महाउस से कार द्वारा लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार अजनारा गोल चक्कर के पास पहुंची, इंजन से धुआं निकलता दिखाई दिया। खतरे को भांपते हुए चालक ने तुरंत कार रोक दी और तीनों लोग बाहर निकल आए।
CNG सिलिंडर भी फट गया
कार से उतरते ही आग ने विकराल रूप ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगने के दौरान कार में लगा सीएनजी सिलिंडर भी फट गया, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि इस विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह जल चुका था। पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है। दनकौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
