-पास में खड़ी बीएमडब्‍ल्‍यू कार हुई क्षतिग्रस्‍त
-यदि नीचे कोई व्‍यक्ति होता तो गंभीर रूप से हो सकता था घायल

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की इरोज संपूर्णम सोसायटी में बुधवार को पांचवी मंजिल से प्‍लास्‍टर का एक बड़ा हिस्‍सा नीचे गिर गया। आवाज के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। प्‍लास्‍टर का कुछ हिस्‍सा पास में खड़ी बीएमडब्‍ल्‍यूए कार पर भी गिरा, इससे कार क्षतिग्रस्‍त हो गई। यदि कोई व्‍यक्ति वहां पर खड़ा होता तो गंभीर रूप से घायल हो सकता था। घटना के बाद सोसायटी के लोगों ने निर्माण की गुणवत्‍ता पर सवाल खड़ा किया।

घटिया गुणवत्‍ता
ग्रेटर नोएडा की विभिन्‍न सोसायटी में प्‍लास्‍टर गिरने की घटनाएं आम हो चुकी हैं। आए दिन किसी न किसी सोसायटी में प्‍लास्‍टर गिरने का मामला सामने आता रहता है। कभी फ्लैट के बाहरी तो कभी अंदर प्‍लास्‍टर गिरता रहता है। प्‍लास्‍टर गिरने से फ्लैट में रहने वाले लोगों को काफी नुकसान भी हुआ है। सामान टूटने के साथ ही लोग चोटिल भी हुए हैं। जिससे सोसायटी में निर्माण की गुणवत्‍ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।