द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर-142 पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश बिजेन्द्र को सेक्टर-138 स्थित पार्क के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से 1 किलो 900 ग्राम गांजा और 1 लाख 40 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।
नोएडा के अलावा दिल्ली और मेरठ में भी मुकदमा दर्ज
पुलिस के मुताबिक आरोपित बिजेन्द्र पुत्र भूलेराम, निवासी ग्राम लखनावली (थाना सूरजपुर), उम्र करीब 42 वर्ष, लंबे समय से नशीले पदार्थों की तस्करी सहित कई गंभीर मामलों में वांछित था। गिरफ्तारी के बाद जब उसके पुराने रिकॉर्ड खंगाले गए तो उसके खिलाफ गौतमबुद्धनगर, दिल्ली और मेरठ के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे पाए गए।
लंबे समय से था फरार
पुलिस का कहना है कि आरोपित लंबे समय से गिरफ्तारी से बचता फिर रहा था और तस्करी के जरिए अवैध कमाई कर रहा था। बरामदगी के आधार पर उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
