द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: पैरामाउंट सोसाइटी में रह रहे 42 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान आशीष गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता निवासी पैरामाउंट सोसाइटी के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी दिशा गुप्ता के साथ सोसाइटी में रह रहे थे।
अचानक बिगड़ गई तबीयत
सूचना मिलने पर सूरजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच की। मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि आशीष की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी और उल्टी होने के कारण उनकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
थाना सूरजपुर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर गहन जांच की जा रही है।
