द न्यूज गली, नोएडा : थाना साइबर क्राइम पुलिस ने ‘डिजिटल अरेस्ट’ की फर्जी कहानी रचकर 43 लाख 17 हजार रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के एक शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मदन कुमार पुत्र हनुमान प्रसाद के रूप में हुई है, जो राजस्थान के हनुमानगढ़ का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
पीड़िता को पुलिस अधिकारी बनकर डराया, फिर पैसे ट्रांसफर कराए
सेक्टर-62 की रहने वाली एक महिला ने 31 अगस्त 2025 को साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर उन्हें अवैध फंडिंग के मामले में फंसाने की धमकी दी। ‘डिजिटल अरेस्ट’ की धमकी देते हुए फर्जी दस्तावेज भेजे और डर का माहौल बनाकर महिला से 43 लाख 17 हजार रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवा लिए।
सर्विलांस से पकड़ाया आरोपी, खाते में आए थे 7.80 लाख
जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि ठगी की रकम में से 7 लाख 80 हजार रुपये मदन कुमार के खाते में ट्रांसफर किए गए थे। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने उसे हनुमानगढ़ (राजस्थान) से दबोच लिया। पूछताछ में मदन ने खुलासा किया कि वह सीएसपी (कस्टमर सर्विस प्वाइंट) चलाता है और साइबर ठगों को नकदी निकालकर कमीशन पर देता है।
बैंक से निकाल लिए थे पैसे, गिरोह के बाकी सदस्य अब भी फरार
मदन कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने करंट अकाउंट के जरिए ठगों से मोटी रकम लेकर बैंक से नकद धनराशि निकालता था। ठगी के इस मामले में भी उसने अन्य साथियों की मदद से पूरी रकम निकाल ली थी। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।
