द न्यूज गली, नोएडा : सेक्टर-63 थाना क्षेत्र स्थित एक निजी कंपनी में शनिवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक परिसर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच यूनिटों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।
घटना क्लो नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप चौबे के मुताबिक, सेक्टर-63 में स्थित क्लो नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वितीय तल पर शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। कंपनी में केबल वायर की असेंबलिंग का काम होता है। रोजाना की तरह काम चल ही रहा था कि इसी दौरान अज्ञात कारणों से आग भड़क उठी। कर्मचारियों ने तुरंत कंपनी प्रबंधन को सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।
फायर ब्रिगेड की पांच यूनिट मौके पर पहुंची
सूचना पर फायर ब्रिगेड की पांच यूनिटों को मौके पर रवाना किया गया। दमकलकर्मियों ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए आग पर नियंत्रण के प्रयास शुरू किए। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
शॉर्ट सर्किट की आशंका, जांच जारी
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि वास्तविक वजह की जांच की जा रही है। फिलहाल कंपनी में सुरक्षा के सभी पहलुओं की भी समीक्षा की जा रही है।
“थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के अंतर्गत क्लो नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वितीय तल पर आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 05 फायर सर्विस यूनिट की सहायता से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है।”
— प्रदीप चौबे, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, गौतमबुद्ध नगर
