
द न्यूज़ गली, नोएडा: सेक्टर 113 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर 74 में स्थित निर्माणाधीन एक बैंक्वेटहॉल में देर रात लगभग 3:30 बजे आग लग गई। कुछ ही देर में आग पूरे बैंक्वेट हॉल में फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर फायर विभाग व पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया। सुबह लगभग 9 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कारण एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई ।डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि सर्फाबाद गांव में लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल का निर्माण किया जा रहा है। यह बैंक्वेट हॉल काफी बड़े क्षेत्र में है। रात लगभग 3:30 बजे बैंक्वेट हॉल में किसी कारण से आग लग गई। संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। बैंक्वेटहॉल पूरी तरह से लकड़ी का बना हुआ था। इस कारण आग तेजी से फैल गई। लगभग 6 घंटे की मशक्कत के बाद फायर विभाग के 15 वाहनों ने आग पर काबू पाया। कुछ स्थानों पर आग धीरे-धीरे रहकर दोबारा जल जा रही है। विभाग की टीम मौके पर लगी हुई है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पाया गया कि बैंक्वेट हॉल में इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाले एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। उसकी पहचान परविंदर के रूप में हुई है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है। आग पर लगभग पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारण करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।