द न्यूज गली, नोएडा : सेक्टर-12 स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों के लिए जल्द ही पढ़ाई के साथ-साथ खेलों की आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। सरकार ने कॉलेज परिसर में मिनी इंडोर स्टेडियम के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना पर कुल 4.92 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसमें से पहली किस्त के रूप में 2.16 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। स्टेडियम का निर्माण कार्य दिसंबर के अंतिम सप्ताह में शुरू होने की संभावना है।

निजी स्कूलों जैसी गुणवत्तापूर्ण खेल सुविधाएं
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को निजी स्कूलों जैसी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और खेल सुविधाएं उपलब्ध कराना है। प्रस्तावित मिनी इंडोर स्टेडियम में बॉक्सिंग, कुश्ती, जूडो, कबड्डी, वेटलिफ्टिंग, वॉलीबॉल, नेटबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन और टेबल टेनिस जैसे खेलों की व्यवस्था होगी। इसके अलावा शतरंज, लूडो और कैरम जैसे इंडोर खेलों की भी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। लॉन टेनिस के लिए भी अलग व्यवस्था प्रस्तावित है।

निर्माण कार्य की जिम्मेदारी यूपीसीसीएल (UPCCL) संस्था को सौंपी गई है। परियोजना पूरी होने के बाद यह स्टेडियम न सिर्फ कॉलेज के छात्रों के लिए बल्कि जिले के अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए भी उपयोगी साबित होगा। यहां विभिन्न स्तर की इंडोर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा सकेगा।

छात्रों का मनोबल बढ़ेगा
कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहित वशिष्ठ ने बताया कि मिनी इंडोर स्टेडियम बनने से छात्रों का मनोबल बढ़ेगा और खेलों के प्रति उनकी रुचि और प्रतिभा को सही दिशा मिलेगी। सरकार की ओर से प्रशिक्षक उपलब्ध कराए जाने की भी संभावना है। यदि सरकारी स्तर पर कोच उपलब्ध नहीं हो पाए, तो कॉलेज अपने संसाधनों या किसी गैर-सरकारी संस्था (एनजीओ) के सहयोग से प्रशिक्षकों की व्यवस्था करेगा, ताकि छात्रों को बेहतर और नियमित प्रशिक्षण मिल सके।

4.92 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत
जिला विद्यालय निरीक्षक गौतमबुद्धनगर राजेश कुमार ने बताया कि सरकार ने इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए 4.92 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है और पहली किस्त जारी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम जिले में खेल प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा। मिनी इंडोर स्टेडियम के निर्माण से सरकारी स्कूलों में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और छात्रों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने में मदद मिलेगी।