-निर्माण का कार्य लगभग 50 प्रतिशत तक हुआ पूरा
-अधिकारियों का दावा अगले कुछ माह में यातायात के लिए उपलब्ध होगा मार्ग
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग सफर तय करते हैं। ऐसे में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर वाहनों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। अक्सर जाम की समस्या भी सामने आती रहती है। अब लोगों को जल्द ही एक नए वैकल्पिक मार्ग की सौगात मिलने वाली है। मार्ग का निर्माण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा कराया जा रहा है। नॉलेज पार्क थ्री से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हिंडन नदी पर पुल का निर्माण तेजी से चल रहा है। साथ ही दोनों तरफ एप्रोच रोड नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बनवा रहे हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक एके सिंह ने मंगलवार को निर्माण कार्य का जायजा लिया और काम को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।
25 करोड़ की लागत
नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच आवागमन को और आसान बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा के ग्रेटर नोएडा की तरफ एप्रोच रोड की लंबाई लगभग एक किलोमीटर है, जिसे बनाने में लगभग 25 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। महाप्रबंधक ने बताया कि अब तक 50 फीसदी कार्य हो चुका है। शेष कार्य पूरा होने में छह माह का समय लगेगा। हिंडन पर पुल का निर्माण ब्रिज कार्पोरेशन की निगरानी में चल रहा है। पुल तैयार होने में इतना ही समय लगने की उम्मीद है, तब तक नोएडा की तरफ एप्रोच रोड भी बन जाएगी और इस मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। इसके बन जाने से नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच सफर करने वालों को एक और वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा। परी चौक पर वाहनों का दबाव भी कम होगा।
