द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : बीटा 2 कोतवाली पुलिस ने कैश कलेक्शन एजेंट से लूट की घटना को अंजाम देने वाले 15000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश की पहचान विनय के रूप में हुई है। वह नोएडा के लडपुरा गांव का रहने वाला है। उसके कब्जे से चोरी की बाइक व तमंचा बरामद किया गया है। पकड़े गए बदमाश पर चार आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
रेडियंट कंपनी का लूटा था पैसा
बीटा दो कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष अक्टूबर के महीने में बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की आइ 10 कार में सवार होकर रेडिएंट कंपनी के कैश कलेक्शन एजेंट से 7 लाख से अधिक की रकम लूट ली थी। घटना में शामिल अन्य आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। अब मामले में 15000 के इनामी बदमाश विनय को गिरफ्तार किया गया है।
