द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : शेयर बाजार में मोटा मुनाफा कमाने का सपना दिखाकर साइबर ठगों ने एक सेवानिवृत्त कर्नल से 1.04 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। यह घटना ग्रेटर नोएडा के चाई क्षेत्र की है, जहां रहने वाले रिटायर्ड कर्नल सोमपाल इस धोखाधड़ी के शिकार हुए।
1 मई को देखा वीडियो
कर्नल सोमपाल ने बताया कि एक मई को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर बाजार में निवेश और मुनाफा कमाने से जुड़ा एक वीडियो देखा था। उसी वीडियो में दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद उनकी बातचीत ठगों से शुरू हुई। ठगों ने खुद को निवेश विशेषज्ञ बताते हुए विश्वास में लिया और एक फर्जी प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण कराकर उनसे पैसे निवेश कराए।
8 मई से 15 जुलाई के बीच का मामला
8 मई से 15 जुलाई के बीच अलग-अलग तारीखों में कुल 16 बार में उनसे कुल 1.04 करोड़ रुपये की रकम ट्रांसफर कराई गई। शुरुआत में लाभ दिखाया गया, लेकिन बाद में जब उन्होंने मुनाफा और मूल रकम निकालने की कोशिश की, तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ।
पीड़ित ने तत्काल साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज कराई। जांच में सामने आया है कि ठगों ने ठगी की रकम को महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान स्थित कई बैंक खातों में ट्रांसफर किया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और साइबर विशेषज्ञों की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है।
