-चिंगारी के कारण वाशिंग मशीन में लगी आग
-गनीमत रही कि फ्लैट के अंदर तक नहीं पहुंच पाई आग

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की चेरी काउंटी सोसायटी में एक चिंगारी ने आग का रूप ले लिया। गनीमत रही कि आग सिफ्र वा‍शिंग मशीन तक ही सीमित रह गई। यदि फ्लैट के अंदर आग लग जाती तो सारा सामान जलकर नष्‍ट हो जाता। साथ ही अगल-बगल के दूसरे फ्लैट तक भी आग पहुंच सकती थी। सोसायटी के फ्लैट में रखी वाशिंग मशीन में आग का वीडि़यो वायरल हो रहा है। सोसायटी में बरती गई लापरवाही पर लोगों ने नाराजगी जताई है।

ऐसे लगी आग
लोगों ने बताया कि सोसायटी के फ्लैट नंबर ए-वन 902 में एक परिवार रहता है। परिवार के सदस्‍य सोमवार को कहीं बाहर गए थे। सोसायटी के ऊपर के एक फ्लैट की बालकनी में वेल्डिंग का काम चल रहा था। वहां से एक चिंगारी फ्लैट नंबर 902 की बालकनी में रखी वाशिंग मशीन व कपड़े पर पड़ी। इस कारण आग लग गई। आग के कारण पूरी वाशिंग मशीन जल गई। गनीमत रही कि आग सिर्फ बालकनी तक ही सीमित रही।