
-रेरा की लंबित चल रही है 2040 आरसी
-समीक्षा बैठक में डीएम मनीष कुमार वर्मा ने दिया आदेश
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: रेरा के द्वारा जारी की गई 2040 आरसी की वसूली पिछले लंबे से अटकी हुई है। यह रकम लगभग 554.93 करोड रुपए है। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने समीक्षा बैठक में तीनों तहसील के एसडीएम व अन्य अधिकारियों को आरसी की वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि अन्य विभागों के द्वारा भी जो आरसी जारी की गई है उसकी वसूली भी की जाए। डीएम के आदेश के बाद अधिकारियों ने कमर कस ली है। तहसील की टीम जल्द ही बिल्डरों के कार्यालय पर दस्तक देगी।
कार्य योजना करें तैयार
डीएम ने कहा कि शासन के द्वारा जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसके सापेक्ष अपनी कार्य योजना तैयार करते हुये राजस्व वसूली की कार्यवाई करें। कहा कि अधिक से अधिक एनफोर्समेंट कार्य किए जाएं ताकि अधिक से अधिक राजस्व वसूली सुनिश्चित कराते हुए लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके। बैठक में उपस्थित सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में रेरा देय की लंबित 2040 आरसी के 554.93 करोड रुपए एवं अन्य मदों की आरसी की तीनों तहसीलों में वृहद अभियान चलाकर वसूली सुनिश्चित की जाए। साथ ही निर्देश दिया कि प्रत्येक सप्ताह तहसीलों में अमीनों के कार्यों की भी समीक्षा की जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा व उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।