-नार्कोटिक्स और अवैध अल्कोहल से मुक्त होगा जिला
-डीएम के निर्देश पर तैयार की गई कार्रवाई की विशेष रूपरेखा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: डीएम मेधा रूपम के नेतृत्व में नार्को कोर्डिनेशन सेंटर (NCORD) के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। नशे और अवैध शराब के प्रभावी नियंत्रण के लिए ठोस योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही विशेष प्रवर्तन अभियान के संचालन हेतु समिति का गठन किया गया। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बैठक में बताया कि 10 से 25 अक्टूबर तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जाएगा। जिसमें अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, तस्करी और परिवहन पर अंकुश लगाया जाएगा। अभियान के लिए उप जिलाधिकारी और आबकारी निरीक्षकों की संयुक्त टीमें गठित की गई हैं, जो विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करेंगी। लक्ष्य है जिले को नार्कोटिक्स और अवैध अल्कोहल से मुक्त करना।
नशा मुक्ति केंद्र का भी होगा निरीक्षण
बैठक में डीएम ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्रों के प्रभावी निरीक्षण के लिए टीम गठित की जाए। टीम के द्वारा समय-समय पर नशा मुक्ति केंद्रों का निरीक्षण किया जाए और उनके संचालन की गुणवत्ता तथा मानकों के अनुरूपता सुनिश्चित करें। नशे के विरुद्ध जन-जागरूकता अभियानों को और व्यापक एवं प्रभावी बनाने के लिए मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय, शिक्षण संस्थान, आरडब्ल्यूए और स्वयंसेवी संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए, ताकि यह अभियान हर क्षेत्र में चलाया जा सके। डीएम ने शिक्षण संस्थानों, छात्रावासों और पीजी आवासों में औचक निरीक्षण कराने, नशा मुक्त परिसर का शपथ पत्र लेने और उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थानों को प्रशासन द्वारा सम्मानित करने के निर्देश दिया। डीएम ने निर्देश दिया कि अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त माफियाओं और तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
