द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित महिला उद्यमी पार्क के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार व्यक्ति को कुचल दिया। हादसे में साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है। उसके बेटे अभिषेक की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है।
आलोक यादव की हुई मौत
पुलिस ने बताया कि मूल रूप से संत कबीरनगर के मजगांवा रेवता के रहने वाले आलोक यादव सूरजपुर कस्बे में परिवार के साथ रहते थे। वह ईकोटेक 3 के औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में नौकरी करते थे। रात के समय वह साइकिल पर सवार होकर घर आ रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में आलोक की मौके पर ही मौत हो गई।
केस हुआ दर्ज
ईकोटेक 3 कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हुए हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में आलोक के बेटे अभिषेक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।
