-सामुदायिक केंद्र गेट के ठीक सामने है बिजली का पैनल बाक्‍स
-केंद्र निर्माण के दौरान नहीं दिया गया ध्‍यान

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: घर, दुकान व अन्‍य चीजों के निर्माण के दौरान एक-एक बातों पर ध्‍यान दिया जाता है लेकिन डेल्‍टा-3 सेक्‍टर में तैयार हुए सामुदायिक केंद्र निर्माण में इंजीनियरिंग पूरी तरह से फेल होती दिखी। सामुदायिक केंद्र के मुख्‍य गेट के ठीक सामने बिजली का पैनल बाक्‍स है। इस कारण गेट को खोलने में भी परेशानी होती है। सामुदायिक केंद्र का निर्माण करने वालों ने काम तो पूरा कर दिया लेकिन गेट के ठीक सामने खड़ी पैनल बाक्‍स की बड़ी समस्‍या की तरफ ध्‍यान नहीं दिया। सेक्‍टर के लोगों ने इस पर सवाल उठाया है। उनका कहना है पैनल बाक्‍स सामुदायिक केंद्र में प्रवेश करने में बड़ी बाधा है।

नए उपहार में बाधा
डेल्‍टा-3 सेक्‍टर के साथ ही अन्‍य सेक्‍टरों में भी सामुदायिक केंद्र नहीं था। लोगों के द्वारा केंद्र बनवाने की मांग की जा रही थी। कुछ माह पूर्व विभिन्‍न सेक्‍टरों में एक साथ सामुदायिक केंद्र बनवाने का काम प्राधिकरण ने शुरू कराया था। डेल्‍टा-3 सेक्‍टर का सामुदायिक केंद्र लगभग बनकर तैयार है लेकिन गेट के ठीक सामने खड़ी पैनल बाक्‍स की बाधा की तरफ किसी का ध्‍यान नही है। सेक्‍टर निवासी प्रेम अवाना ने मामले की शिकायत कर पैनल बाक्‍स को हटवाने की मांग की है।