द न्यूज़ गली, नोएडा : पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के थाना सेक्टर-49 पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मेट्रो स्टेशन पर छात्रा का गुम हुआ बैग सुरक्षित बरामद कर उसे सुपुर्द किया।

घटना 7 जनवरी की है, जब एक छात्रा सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा स्थित अपने कॉलेज में परीक्षा देने जा रही थी। मेट्रो स्टेशन पर चेकिंग के दौरान छात्रा ने अपना बैग लगेज एक्स-रे मशीन पर रखा, जिसे गलती से किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उठा लिया गया। काफी तलाश के बाद भी बैग न मिलने पर छात्रा ने 8 जनवरी को थाना सेक्टर-49 में शिकायत दर्ज कराई।

सीसीटीवी फुटेज से मिली मदद
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में एक व्यक्ति अनजाने में छात्रा का बैग ले जाता हुआ दिखाई दिया। आगे की जांच और स्थानीय सूचना तंत्र के माध्यम से पता चला कि संबंधित व्यक्ति बरौला टी-प्वाइंट पर काम की तलाश में खड़ा होता है।

गलती से आ गया था बैग
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उस व्यक्ति से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि गलती से उसके बैग के साथ छात्रा का बैग भी उसके पास आ गया था। पुलिस ने छात्रा का बैग सकुशल बरामद किया, जिसमें आधार कार्ड, कॉलेज आईडी कार्ड, बोट एयरपॉड्स, परीक्षा का प्रवेश पत्र, पेन एवं अन्य परीक्षा सामग्री मौजूद थी।

पुलिस द्वारा बैग और सभी सामान सुरक्षित रूप से छात्रा को सौंप दिया गया। अपना सामान वापस पाकर छात्रा और उसके परिजनों ने थाना सेक्टर-49 पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।