द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना जारचा क्षेत्र में बारात के दौरान हुई हर्ष फायरिंग के केस में पुलिस ने तीसरे आरोपी निक्की को भी धर दबोचा है। इससे पहले इस प्रकरण में शामिल दो अन्य आरोपी अभिषेक और इशू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

नहर के पास से पकड़ा
कोतवाली प्रभारी के अनुसार, मंगलवार सुबह पुलिस टीम ने निक्की, निवासी गांव सिरोरा सलेमपुर थाना टीला मोड़ (गाजियाबाद) को सैथली गांव के बाहर नहर के पास से पकड़ा। वह घटना के बाद से दो दिनों से लगातार फरार चल रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में निक्की ने स्वीकार किया कि बारात वाले दिन वह अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल घर से छिपाकर ले आया था। उसने स्वयं भी कई राउंड फायर किए और बाद में वही पिस्टल अपने साथी अभिषेक को सौंप दी, जिसने फायरिंग जारी रखी।

गैर जिम्मेदाराना हरकत का माना गया आरोपी
पुलिस का कहना है कि आरोपियों की इस गैरजिम्मेदाराना हरकत ने शादी जैसी खुशी के मौके को भय और अफरा-तफरी में बदल दिया। हर्ष फायरिंग की चपेट में आकर एक छात्र घायल भी हुआ था। मामले में तीनों आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।