द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : सेक्टर म्यू दो के शिव शक्ति अपार्टमेंट में गुरुवार की शाम चैथी मंजिल से गिरकर एक तीन साल की मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। फ्लैट के बाहर लगी रेलिंग के टूटे होने की वजह से हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तीन साल की थी तन्नू
सेक्टर म्यू दो स्थित शिव शक्ति अपार्टमेंट के एक फ्लैट में रजनीश कुमार परिवार के साथ रहते हैं। रजनीश की तीन साल की बेटी तन्नू गुरुवार की शाम अपनी मां के साथ चैथी मंजिल पर पड़ोसी के यहां माता रानी के कीर्तन में गई थी। इसी बीच बच्ची खेलते समय चैथी मंजिल की रेलिंग से नीचे गिर गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल बच्ची को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

परिवार की इकलौती बेटी थी
इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। परिवार की यह इकलौती बेटी थी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना के बाद से बच्ची को मां को गहरा सदमा लगा है।