द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर-49 पुलिस ने शुक्रवार को मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के 11 मोबाइल फोन, एक टैब, 2500 रुपये नकद, चोरी में प्रयुक्त एक स्कूटी और अवैध हथियार बरामद किया है।
सेक्टर 50 के पास से हुई गिरफ्तारी
पुलिस के अनुसार, 5 दिसंबर को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर बिजली घर, सेक्टर-50 के पास से आरोपी अकरम अली पुत्र बाबू अली, निवासी सेक्टर-11 विजयनगर, थाना विजयनगर, गाजियाबाद (उम्र लगभग 28 वर्ष) को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से .315 बोर का एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस भी मिला है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ नोएडा के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, अवैध हथियार रखने सहित कई गंभीर धाराओं में कुल 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
