द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : ट्रेन में सवार होकर जा रही एक 45 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। जीआरपी दादरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गोंडा जा रही थी महिला
जीआरपी दादरी के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया रेखा देवी पत्नी घनश्याम मूल निवासी जनपद गोंडा ट्रेन में सवार होकर जा रही थी, तभी ट्रेन में उनकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि ट्रेन दादरी स्टेशन पर रुकी। दादरी स्टेशन पर स्थित जीआरपी पुलिस चैकी के उप निरीक्षक ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा।