-ऑपरेशन के बावजूद पेट में छोड़ दी एक पथरी
-परिवार वालों को बताया कि निकाल दी गई है दोनों पथरी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: यथार्थ अस्पताल में मरीजों के साथ उपचार के दौरान बरती जानी वाली लापरवाही के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। नए मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता की पत्नी के ऑपरेशन में घोर लापरवाही दिखाई गई। जिससे महिला की जान पर बन आई। परिवार के लोगों ने बाद में महिला का उपचार दूसरे अस्पताल में कराया। जहां पर डाक्टरों ने बताया कि कुछ और विलंब करने पर जान जा सकती थी। अधिवक्ता ने अस्पताल प्रबंधन की शिकायत बीटा दो कोतवाली में की है। घटना के बाद से अधिवक्ताओं में अस्पताल प्रबंधन के प्रति नाराजगी है। मामले में अस्पताल प्रबंधन का पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
यह है मामला
बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव धीरेंद्र भाटी की पत्नी राखी के पेट में दर्द था। अल्ट्रासाउंड में पेट में दो पथरी का पता चला था। धीरेंद्र ने यथार्थ अस्पताल में उपचार कराया। ऑपरेशन के बाद डाक्टर ने बताया कि पथरी निकाली दी गई और सब ठीक है। डाक्टर ने निकाली गई एक पथरी भी उन्हें दिखाई। धीरेंद्र ने जब दूसरी पथरी के बारे में पूछा तो डाक्टर ने बताया कि उसे जांच के लिए लैब भेजा है। राखी ने धीरेंद्र को बताया कि पेट में दर्द है। डाक्टर ने कहा कुछ घंटे बाद आराम मिल जाएगा। लेकिन यह दर्द लगातार बना रहा। कुछ दिन बाद दोबारा अल्ट्रासाउंड कराने पर पता चला कि एक पथरी निकाली नहीं गई और पेट में फ्ल्यूड अर्थात गंदा खून या पश भी है। धीरेंद्र का कहना है कि शिकायत करने पर डाक्टर व अस्पताल प्रबंधन ने अपनी गलती स्वीकार की। बाद में धीरेंद्र ने दूसरे अस्पताल में पत्नी का उपचार कराया जिसके बाद उन्हें दर्द में आराम मिल गया।
