-आस-पास के लोगों ने कुत्‍तों को भगाया
-सेक्‍टर के लोगों ने की आवारा कुत्‍तों को हटाने की मांग

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: लोगों पर आवारा कुत्‍तों का हमला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार सुबह भी सेक्टर MU-2 में आवारा कुत्‍तों के झुंड ने पार्क में टहल रही महिला पर हमला कर दिया। हमले में महिला के पैर में घाव हो गया। शोर सुनकर आस-पास के लोगों ने कुत्‍तों को वहां से भगाया। महिला ने अस्‍पताल पहुंचकर अपना उपचार कराया। सेक्‍टर निवासी पूर्व आरडब्‍ल्‍यूए अध्‍यक्ष धर्मेन्द्र राठी का कहना है कि सेक्‍टर में पूर्व में भी कई बार आवारा कुत्‍ते लोगों पर हमला कर चुके हैं। उन्‍होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से मांग की है कि आवारा कुत्‍तों को सेक्‍टर से हटाया जाए।

लोगों में व्‍याप्‍त है डर
लोगों का कहना है कि शिव शक्ति अपार्टमेंट सेक्टर MU-2 में आवारा कुत्तों का बहुत आतंक है। वहां पर रहने वाले आवारा कुत्‍ते लगातार लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। कुत्‍तों के डर का आलम यह है कि लोग अकेले निकलने से भी डरते हैं। पार्क में खेलने की बजाए बच्‍चे घरों में ही कैद रहते हैं। लोगों ने मांग की कि कुत्‍तों की नसबंदी कराई जाए।