
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : बीटा दो कोतवाली में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है की पांच लोगों ने 410 वर्ग मीटर के प्लाट बेचने के नाम पर उनसे 35 लाख 67 हजार रुपए ले लिया तथा धोखाधड़ी करके उसे प्लाट नहीं दिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना बीटा दो के प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि बीती रात को इशरत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह शाहदरा की रहने वाली है। पीड़िता के अनुसार उन्होंने वशीरन आदि से एक 410 वर्ग मीटर का प्लॉट लिया था। यह प्लाट ग्रेटर नोएडा प्राधिकार द्वारा जमीन अधिग्रहण के बाद आबादी के एवज में दिया गया था। पीड़िता के अनुसार 13 मई 2022 को दोनों पक्षों के बीच सौदा तय हुआ। प्लाट 35 लाख 67 हजार रुपए में बेचने की बात हुई।
24 लाख दिए थे आनलाइन
महिला के अनुसार उन्होंने 24 लाख 81 हजार रुपए ऑनलाइन तथा शेष राशि नगद के रूप में आरोपियों को दे दी। पीड़िता के अनुसार जब उन्होंने प्लाट को अपने नाम ट्रांसफर करने की बात की तो आरोपी टालमटोल करते रहे। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 10 दिसंबर वर्ष 2024 को आरोपियों ने उसे सब रजिस्टार ऑफिस ग्रेटर नोएडा में बुलाया तथा वहां पर इन लोगों के साथ गलत व्यवहार कर गाली-गलौज की। जान से मारने की धमकी दी तथा कहा कि तुम्हारे नाम प्लाट की रजिस्ट्री नहीं करेंगे, ना ही तुम्हारा पैसा वापस करेंगे। उन्होंने बताया कि इस मामले में महिला ने वशीरन, समयददीन, यूनुस, अनीस, और इसरायल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।