द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा सेक्टर-1 की एक युवती के नाम और तस्वीरों का दुरुपयोग करते हुए किसी अज्ञात व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बना लिया। पीड़िता को जब इस बात की जानकारी हुई, तो उसने संबंधित व्यक्ति को मैसेज कर ऐसा न करने की चेतावनी दी। लेकिन इसके जवाब में आरोपी ने युवती से मिलने की बात कही और अशोभनीय प्रस्ताव रखते हुए अन्य तस्वीरें अपलोड कर पैसे कमाने का ऑफर दिया।

मानसिक आघात पहुंचा
युवती द्वारा पुलिस में शिकायत की बात कहने के बाद उक्त इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोई नई गतिविधि नहीं देखी गई। हालांकि, इसके कुछ समय बाद अज्ञात व्यक्ति ने पीड़िता की मॉर्फ्ड (संशोधित) तस्वीरें उसकी दोस्तों और जानकारों को भेज दीं, जिससे युवती को मानसिक आघात पहुंचा।

फेज 1 थाने में दर्ज कराई शिकायत
पीड़िता ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए फेज-1 थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उसने फर्जी अकाउंट की जानकारी और अन्य साक्ष्य पुलिस को सौंपे हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर किसी की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है। तकनीकी टीम को अकाउंट की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं, जल्द ही आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।