द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : बुधवार शाम मकनपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक तालाब में नहाते समय डूब गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीण
मिली जानकारी के अनुसार गांव निवासी राहुल (30) मजदूरी करता था और बुधवार को वह गांव के ही तालाब में नहाने के लिए गया था। तालाब के किनारे मौजूद एक बच्ची ने उसे डूबते हुए देखा और शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत बचाव का प्रयास किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
तालाब की हुई थी सफाई
ग्रामीणों का कहना है कि कुछ माह पूर्व प्राधिकरण द्वारा तालाब की सफाई कराई गई थी, जिससे तालाब की गहराई बढ़ गई थी। ऊपर से हाल की बारिशों के चलते तालाब में पानी अधिक भर गया था, जिससे गहराई का सही अंदाजा नहीं लग पाया और युवक गहरे पानी में चला गया।
छोड़कर चली गई थी पत्नी
बताया जा रहा है कि राहुल की पत्नी करीब ढाई साल पहले उसे छोड़कर चली गई थी। वह अकेले ही रहकर मजदूरी करता था। उसकी अचानक हुई मौत से परिवार व गांव में शोक का माहौल है।
