द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गौड़ सिटी-2 में गुरुवार दोपहर एक युवक की मौत से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी परिसर में हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
मृतक की पहचान 27 वर्षीय अनूप के रूप में हुई
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 27 वर्षीय अनूप के रूप में हुई है, जो गौड़ सिटी-2 के टावर एम-1 में किराए पर रह रहा था। वह मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा गांव का निवासी था। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि युवक की मौत सोसाइटी परिसर में ही हुई।
फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया
घटना की जानकारी मिलते ही बिसरख थाना पुलिस ने मौके को सुरक्षित कर साक्ष्य जुटाए। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
फिलहाल युवक की मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
