द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में थाना बिसरख क्षेत्र की आम्रपाली लेजर वैली सोसाइटी में सोमवार सुबह एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद सोसाइटी में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

पिता की लाइसेंसी का इस्तेमाल
मृतक की पहचान प्रियांशु चौधरी (22 वर्ष) पुत्र अजय चौधरी के रूप में हुई है, जो आम्रपाली लेजर वैली सोसाइटी का निवासी था। परिजनों के अनुसार प्रियांशु पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था, हालांकि तनाव का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

सोमवार सुबह प्रियांशु सोसाइटी के पार्क में पहुंचा और वहीं अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पार्क की ओर भागे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सुसाइड नोट मिला
मौके पर पहुंची थाना बिसरख पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल की जांच की। पुलिस अधिकारियों के अनुसार युवक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसकी जांच की जा रही है।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद सोसाइटी में मातम पसरा हुआ है।