द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (GBU) में अभिधम्म दिवस समारोह एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 6 और 7 अक्टूबर को होगा। कार्यक्रम इंटरनेशनल बौद्ध कॉन्फेडरेशन (IBC) तथा स्कूल ऑफ बौद्ध स्टडीज़ एंड सिविलाइजेशन (SoBSC), गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा। सम्मेलन का विषय है बौद्ध विचार के समझ में अभिधम्म की प्रासंगिकता: ग्रंथ, परंपरा और समकालीन संदर्भ। दो दिवसीय शैक्षणिक एवं आध्यात्मिक आयोजन विश्वभर से विद्वानों, साधकों और चिंतकों को एक मंच पर लाएगा। जहां पर बौद्ध दर्शन, ग्रंथीय परंपराओं और आधुनिक संदर्भ में अभिधम्म के महत्व पर विमर्श करेंगें। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह ने सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन किया। 

बौद्ध विद्वान लेंगे हिस्‍सा
डॉ. चिंतला वेंकटा शिवसाई, अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के निदेशक, बौद्ध अध्ययन एवं सभ्यता विभागाध्यक्ष तथा अंतरराष्ट्रीय मामलों के निदेशक, ने सम्मेलन की विषय-वस्तु का विस्तारपूर्वक परिचय देते हुए इसके शैक्षणिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला। विश्वभर से बौद्ध विद्वानों, आचार्यों और विद्यार्थियों की भागीदारी के साथ यह आयोजन अभिधम्म जैसे बौद्ध दर्शन के आधारभूत ग्रंथ की गहन समझ और उसके समकालीन महत्व पर एक मील का पत्थर सिद्ध होगा। यह कार्यक्रम बौद्ध संकाय द्वारा तीसरी बार आईबीसी के साथ विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जा रहा है।